बलिया : कहीं 10 तो कहीं 15 दिन से अनुपस्थित मिले शिक्षक, बीएसए ने लिया एक्शन
On
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय टकरसन का निरीक्षण 09.47 पर किया। इस दौरान विद्यालय में श्रीमती प्रेमलता सिंह प्रअ, श्रीमती सुधा सिंह व श्रीमती सीमा पाण्डेय, एवं पशुपति उपाध्याय 10 जुलाई व शिक्षामित्र चंदन मिश्र 07 जुलाई से अनुपस्थित मिले। अर्चना सिंह, माधुरी सिंह, लक्ष्मी राय 10 जुलाई से अनुपस्थित पाये गये। शेष उपस्थित पाये गये। पंजिका पर समस्त कर्मचारियों का ईएचआर कोड अंकित न होने के कारण आनलाइन निरीक्षण पूर्ण नहीं हो सका। बिना पोर्टल का अवकाश दर्ज किया गया था। यही नहीं, जिसको चार्ज दिया गया था, वह स्वयं अनुपस्थित पायी गयी। अनुपस्थित श्रीमती प्रेमलता सिंह, श्रीमती सुधा सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है, जबकि अनुपस्थित सभी अध्यापक शिक्षामित्र का अनुपस्थित तिथियों का वेतन कटौती किया गया है। वहीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण 03 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उधर, कम्पोजिट विद्यालय शंकरपुर पर सुबह 10 बजे निरीक्षण के समय विद्यालय श्रीमती गीता मिश्र, शिक्षामित्र अनुपस्थित पायी गयी। प्रावि मझौली चौहान बस्ती शिक्षा क्षेत्र दुबहर का निरीक्षण बीएसए ने पूर्वान्ह 10:51 बजे किया। श्रीमती पूजा सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित पायी गयी। प्रावि चन्दपुरा, रघुनाथपुर शिक्षा क्षेत्र दुबहर पर श्रीमती सुमन सिंह 03 जलाई से अनुपस्थित पायी गयी। प्रावि छाता नं. 01 शिक्षा क्षेत्र दुबहर पूर्वान्ह पर श्रीमती कथन मरियम 10 जुलाई से अनुपस्थित तथा देव कुमार यादव शिक्षामित्रे अनुपस्थित पाये गये। अविनाश कुमार सिंह के पास विद्यालयका प्रभार है, जबकि विद्यालय पर प्रधानाध्यापक की तैनाती है। प्रभारी द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों का ईएचएमएस को नहीं बताया गया, जिससे आनलाइन निरीक्षण पूर्ण नहीं हो सका।अविनाश कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित किया गया है। उप्रावि छाता शिक्षा क्षेत्र दुबहर के निरीक्षण में समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित पाये गये। प्रावि कुसौरा शिक्षा क्षेत्र बांसडीह पर कुलदीप 09 जुलाई तथा गायत्री शिक्षामित्र 10 जुलाई तथा आनन्द चौधरी अनुदेशक 01 जुलाई से अनुपस्थित पाये गये। कम्पोजिट असनवार, शिक्षा क्षेत्र चिलकहर पर शैलेन्द्र कुमार, चिन्ता यादव एवं देवेन्द्र कुमार उपाध्याय शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये। प्रधानाध्यापक नागेन्द्र राम द्वारा किसी का भी अवकाश आवेदन नहीं चढ़ाया गया था।उपस्थित पंजिका पर अध्यापको शिक्षामित्रों का ईएचआरएमएस कोड अंकित नही किया गया था।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments