असिस्टेंट प्रोफसर बने प्रधानाध्यापक राजेश, बलिया में चहुंओर खुशी
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चैनछपरा के प्रधानाध्यपक राजेश कुमार यादव का चयन राजकीय डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफसर के पद पर हो गया है। ग्राम पंचायत अखार के पुरवा बुलापुर निवासी स्व. हरिहर नाथ यादव के दो पुत्रों में छोटे राजेश कुमार यादव की इस उपलब्धि से न सिर्फ घर-परिवार व गांव, बल्कि चहुंओर खुशी है।
विशिष्ट बीटीसी के तहत वर्ष 2006 से बेसिक शिक्षा परिषद में सेवा दे रहे राजेश कुमार यादव अपनी सफलता का श्रेय मां पार्वती देवी व बड़े भाई रेल चालक संतोष कुमार यादव को देते है। एक सवाल के जबाब में राजेश कुमार यादव ने बताया कि उनके जीवन जीने का दृष्टिकोण आशावादी है। आशावादी दृष्टिकोण यानी पॉजिटिव ऐंगल सफलता की कुंजी जैसा है। यह जीवन जीने सिखा देता है। राजेश कुमार यादव की इस उड़ान पर प्राशिसं बेलहरी के मंत्री शशिकांत ओझा, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश मिश्र, बीके पाठक, संतोष सिंह, आदर्श सिंह, विपिन यादव, अनुज कुमार सिंह, आशुतोष ओझा, रविकांत पांडेय, डॉ. आशुतोष शुक्ल, राकेश सिंह, अजय मिश्र, श्रीराम चौबे, ARP अजय कांत यादव, अवनीश कुमार, शिवप्रकाश तिवारी, जीवेश सिंह, पंकज श्रीवास्तव, हरेराम शर्मा व प्रभात कुमार सिंह इत्यादि ने बधाई दी है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments