कभी बलिया के इस परिवार की बोलती थी तूती, अब दहशत में गुजर रही रातें
On
मनियर, बलिया। बरसात के दिनों में मनियर कस्बे के वार्ड नंबर आठ जवाहर टोला निवासी शिव जी गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता की करीब 200 वर्ष पुरानी आलीशान मकान गिर गई थी। शिव जी गुप्ता अपनी पत्नी मीरा देवी, पुत्र विनय एवं अविवाहित पुत्री प्रियंका के साथ जर्जर मकान में अभी भी निवास करते हैं। नगर पंचायत मनियर द्वारा आवास सूची में इनका नाम भेजा गया है, लेकिन अभी तक पैसा रिलीज नहीं हुआ है।
क्षेत्रीय कानूनगो अक्षयबर पांडेय, युवा नेता गोपाल जी शिव जी गुप्ता के मकान का निरीक्षण किए। इस परिवार को उम्मीद जगी कि इनकी मकान बनाने के लिए शायद धन शासन से अवमुक्त हो जाय। बताते चलें कि शिव जी गुप्ता का परिवार उस परिवार से बिलॉन्ग करता है, जिस परिवार की कभी जनपद में तूती बोला करती थी। लच्छू एवं बिल्लर नामक दो व्यापारी आपस में भांजा मामा थे, जिनका संयुक्त व्यापार इतना फली फुलित हुआ कि करीब एक सौ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के 52 जनपदों में इनकी कोठी थी। इनका व्यापार बर्मा, रंगून, बांग्लादेश आदि देशों में जलमार्ग के रास्ते हुआ करता था।आज उस परिवार के कुछ लोग दाने-दाने को मोहताज है। जर्जर मकान में रह रहे हैं। इस परिवार के लोगों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। भय के वातावरण में ये लोग रातें गुजारते हैं।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments