बलिया : नकली खरपतवार तथा कीट नाशकों की बिक्री से किसान परेशान, SDM ने लिया संज्ञान
On
बैरिया, बलिया। क्षेत्र के बाजारों में इन दिनों नकली खरपतवार तथा कीट नाशकों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। वर्तमान फसली सीजन में खरपतवार तथा कीटनाशकों का प्रकोप सर्वाधिक रहता है। इनसे मुक्ति के लिए किसान फसलों में रासायनिक खरपतवार नाशक तथा पेस्टीसाइड का प्रयोग करते हैं, लेकिन बाजार में नकली रासायनिक पदार्थों की भरमार हो गई है। ऐसे में किसान क्या करें ? समझ में नहीं आ रहा है।
किसानों की इसी मजबूरी का लाभ उठाकर कई कंपनियों ने नकली माल बाजार में उतार दिया है। किसानों का कहना है कि बूटाक्लोर का प्रयोग खरपतवार नाशी के रूप में होता है, जबकि बाजार में बिकने वाले बेक्लाक्लोर, टापस्टार, प्रेटिलाक्लोर, एक्लाल, नामिनीगोल्ड, मैलाथियान, मैंकोजेब नाम से जो रासायनिक पदार्थ मिल रहे हैं, उनमें से अधिकांश नकली हैं। इनका प्रयोग करने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ उनकी जेब भी ढीली हो रही है।बैरिया, रानीगंज, लालगंज, दलन छ्परा, टोला शिवन राय आदि बाजारों में यह नकली पेस्टीसाइड से पटे पड़े हैं। क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन नकली पदार्थों की बिक्री बंद कराई जाए। उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक का कहना है कि समस्या संज्ञान में अब आई है। उच्चाधिकारियों को सूचित कर सम्बंधित विभाग से कार्यवायी कराने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। नकली रसायन बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments