बलिया : कलेक्ट्रेट कर्मियों ने ली इमरजेंसी में आग से निपटने की ट्रेनिंग
On
बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर शनिवार को कलेक्ट्रेट कर्मियों को आग से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव ने फायर यंत्र चलाने के विभिन्न तरीकों, और चलाने से पहले किन सावधानियों को बरतना है, इसकी जानकारी दी। कर्मचारियों ने भी बड़ी रुचि लेकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
सीएफओ श्री यादव ने कहा कि अग्निशमन यंत्र को हमेशा ठीक हालत में रखें। रिफिलिंग कराएं तो उसको एक बार अग्निशमन विभाग से जरूर चेक करा लें। पाइप एकदम साफ रहे, इसका हमेशा ख्याल रखें, क्योंकि पाइप जाम हुआ तो खोलने के बाद विस्फोट भी हो सकता है। उन्होंने यंत्र को खोलने के लेकर आग लगने की स्थिति में उसे चलाने के तौर-तरीकों की जानकारी दी।
यह भी अपील किया कि आफिस से निकलते समय बिजली का हर स्विच एक बार जरूर चेक कर लें। घर में भी अनावश्यक बिजली खर्च न करें। पानी का नल भी हमेशा बन्द रखें। कहीं खुला दिखाई दे तो उसी समय निकालकर बन्द जरूर करें। विपत्ति के समय ये सब आवश्यक चीजें काम आती हैं। इस अवसर पर एओ अश्वनी तिवारी, कौशल उपाध्याय, उपेंद्र चौरसिया, सुमन्त पांडेय समेत कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments