बलिया : Road Accident में युवक की मौत
बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के नटराज पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम एक पिकप की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन घायल युवक रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव निवासी अंगद गुप्ता (25) पुत्र नकछेदी गुप्ता किसी कार्य के लिए अपने घर से बैरिया बाजार गया था। वहां से वापस घर आते समय रास्ते में पिकप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को मृतक के पिता की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने अज्ञात पिकअप और चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments