रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड में अत्याधुनिक पवेलियन का उद्घाटन

रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड में अत्याधुनिक पवेलियन का उद्घाटन


गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीना त्रिपाठी ने रविवार को आयोजित समारोह में रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड, गोरखपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित पवेलियन का उद्घाटन फलक अनावरण तथा फीता काटकर किया।
महाप्रबन्धक ने कहा कि इस पवेलियन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो प्लेयर्स गैलरी, वीआईपी गैलरी, डायनिंग हाल, अम्पायर कक्ष, मैनेजर कक्ष, यूटीलिटी कक्ष तथा जिम सहित लगभग 500 दर्शकों के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा की व्यवस्था की गयी है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि पवेलियन के निर्माण होने से यहां राष्ट्रीय स्तर के मैच भी कराये जा सकते है। उन्होंने कहा कि यह पवेलियन निर्धारित समय में पूरा किया गया है। इसके लिये संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र है। प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये महत्वपूर्ण है कि मुख्यालय स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड अब राष्ट्रीय स्तर का हो गया। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट ग्राउण्ड में क्रिकेट से संबंधित सभी मूलभूत आवष्यकताओं को निर्धारित समय में पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक अमित अग्रवाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक  एसके प्रसाद, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक अमिताभ ओझा एवं अध्यक्ष/नरसा योगेश मोहन सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। संचालन महासचिव/नरसा एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया। 

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच