स्कूल के ऑफिस में फंदे से लटका मिला प्रधानाध्यापक का शव
On
गोरखपुर। बेलघाट क्षेत्र के मौर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का शव विद्यालय में फंदे से लटकता मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुअरहा गांव निवासी राजेश कुमार लगभग 10 साल से मौर गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पर हेड मास्टर के रूप में तैनात थे। रविवार की सुबह वह शंकरपुर जाने की बात कहकर घर से निकले। बताया था कि वह स्कूल भी जाएंगे। परिजनों के अनुसार दोपहर बाद उनके मोबाइल पर फोन करने पर घंटी बजी, लेकिन फोन नहीं रिसीव हुआ। परेशान परिजन उनकी तलाश करते हुए विद्यालय पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गये। विद्यालय के ऑफिस में छत की कुंडी में रस्सी के फंदे पर उनका शव लटका था।परिवार के लोगों ने रस्सी काट कर उन्हें नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बेलघाट थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Tags: गोरखपुर
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments