शिक्षक दिवस पर सहायक अध्यापक को पीटने वाले प्रधानाचार्य पर मुकदमा
देवरिया : पांच सितंबर को जहां पूरा देश डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मना रहा था, वहीं देवरिया जिले के एक कालेज में में प्रिंसिपल ने अपने ही कालेज के एक शिक्षक की बुरी तरह पिटाई कर मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। शिक्षक के सिर और हाथ में चोट आई है। पीड़ित शिक्षक ने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भलुअनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआं में शिक्षक दिवस पर अंतिम पीरियड में कार्यक्रम होना था। शिक्षक श्रीनारायण सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने पांचवें पीरियड में ही क्लासरूम में केक काट दिया। इस बीच, क्लासरूम में पंहुचे प्रिंसिपल हरिश्चन्द्र यादव कटा केक देख नाराजगी जताया और बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों में गाली-गलौज तथा मारपीट हो गई।
सहायक अध्यापक ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र यादव ने मुझे भद्दी-भद्दी गलियां दीं और डंडे से सिर में मारा, जिससे मैं बेहोश हो गया था। बच्चों ने मुझे उठाया और ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
Comments