ऑल इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम : बलिया के तीन कराटे खिलाड़ियों का चयन, खुशी की लहर
Ballia News : अयोध्या के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अमेनेटी सेंटर में आयोजित अंतर महाविद्यालयी कराटे (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में जनपद बलिया से महिला वर्ग में गरिमा सिंह तथा पुरुष वर्ग में कमलेश कुमार, युवराज सिंह यादव, अमित कुमार वर्मा व धीरज कुमार सह ने सहभाग किया, जिसमें तीन खिलाड़ियों को सफलता मिली। महिला वर्ग के 61 किग्रा. भारवर्ग में गरिमा सिंह तथा पुरुष वर्ग के 60 किग्रा. भारवर्ग में युवराज सिंह यादव और 84 किग्रा.भारवर्ग में अमित कुमार वर्मा चयनित हुए।
चयनित खिलाड़ी पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 28 जनवरी से 3 फरवरी तक आल इंडिया कराटे यूनिवर्सिटी गेम में सहभागिता करेंगे। यह जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव सुमित कुमार झा ने दिया। जानकारी प्राप्त होते ही जनपद के कराटे प्रेमियों एवं संस्था के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। संस्था अध्यक्ष बालकृष्ण मूर्ति ने दूरभाष के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। दिनेश गुप्ता, नकुल रावत, मो.परवेज़ अहमद, एड. राजेश श्रीवास्तव, आरिफ हुसैन, राजशेखर सन्नी, डा. अखिलेश सिन्हा, कृष्ण मोहन मूर्ति (सावन), मुकेश कुमार, अनिल भारती, मंगलेश कुमार आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त किया।
Comments