बलिया के मालवीय मुरली बाबू की जयंती समारोह, कुछ यूं रहा खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का तीसरा दिन
Ballia News : जनपद के मालवीय मुरली बाबू की जयंती समारोह के क्रम में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में चल रहे पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के खेल मैदान पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता आरंभ कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया में खेल ही ऐसी विधा है, जो आपसी प्रेम, सहयोग और एकता की सीख देती है।
प्रबंधक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत जहां आगे बढ़ने की उम्मीद पैदा करती है, वहीं हार संघर्ष करने का हौसला देती है। प्रतियोगिता के संयोजक कृष्णानंद ने मशाल प्रज्ज्वलित किया और विद्यालय के एथलीट अनुभव यादव ने प्रज्वलित मशाल लेकर मैदान में दौड़ लगाया और खेल भावना का संदेश दिया। विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अनुशासन, निष्ठा और नियम पालन करने की शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर और सीनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़ की लीग प्रतियोगिताएं हुई। साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता भी कराई गई। क्रीड़ा प्रभारी कृष्णानंद ने बताया की प्रथम दिन सभी लीग प्रतियोगिताएं हुई, जिसका फाइनल कल कराया जाएगा। छात्राओं की भी कुर्सी दौड़ गोला फेंक और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता भी कराई गई।
Comments