टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं : मंटन वर्मा
On
बैरियाब, बलिया। बैरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने कहा है कि बैरिया विधायक की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं टूट जाऊं या बिखर जाऊं, लेकिन घुटना नहीं टेकूंगा। अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू नगर पंचायत अध्यक्ष बैरिया शान्ति देवी के प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मन्टन ने विधायक पर निशाना साधा।
कहा कि विधायक की तानाशाही के कारण अनिल राठौर का मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा। बैरिया पुलिस विधायक की कठपुतली बन कर रह गयी है, जिसका परिणाम ठीक मेरे प्रदर्शन के बाद देखने को मिला। मनोज पासवान की फर्जी तहरीर पर मेरे परिवार के सदस्यो व समर्थकों के खिलाफ विधायक ने 307 का मुकदमा दर्ज कराया है।
मैं पिछड़ी जाति से आता हूं। मेरे स्वर्गीय पिता शिवदयाल वर्मा प्रखर समाज सेवी थे। मै उनके सपनों को साकार करने में लगा हूं। ऐसे में बैरिया विधायक को भाजपा में पिछड़ी जाति के लोग पसंद नहीं हो रहे है। इसी कारण विधायक ने ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत के विकास कार्यो की जांच कराना, प्रताड़ना, फर्जी मुकदमा लिखाना व मुझसे धन वसूली करना जैसा हथकण्डा अपना रहे है। विधायक का बिना रायल्टी वाला लाल बालू नगर पंचायत के कार्यो में नहीं लगाना भी कारण है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओ का मनोबल टुट रहा है।
श्री मन्टन ने जोर देकर कहा कि मैं पार्टी हित में बलिदान हो जाऊंगा, लेकिन पार्टी को कमजोर नही होने दूंगा। प्रताड़ना अधिक हो जायेगी तो मजबूरी मे मेरी मां अध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे देगी और मेरा पूरा परिवार गांव छोड़कर कही अन्यत्र चला जायेगा। लेकिन पार्टी का अहित नही होने दूगां। मै पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी के निर्देशो का अक्षरशः पालन करता हूँ। मुझ पर हो रहे प्रताड़ना की सारी जानकारी लिखित रुप से पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को दिया गया है।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments