बलिया : बढ़ाव पर गंगा, बचाव कार्य की खानापूर्ति
On
मझौंवा, बलिया। दो सप्ताह बाद मंगलवार से गंगापुर सोनार टोला के सामने बचाव कार्य शुरू हो गया। हालांकि आधा दर्जन मजदूरों को काम पर लगाने से समय से पहले कार्य पूरा होने को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार काम के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है। न तो संसाधन ही पर्याप्त मात्रा में है और न ही मजदूर ही लगाये गये हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यही हालात रहे तो सुनार टोला व बनिया टोला को बचाना मुश्किल होगा। आनन-फानन में गुणवत्ता पूर्ण काम कराना भी संभव नहीं है। ऐसे में कटानरोधी कार्य कराना सरकारी धन को पानी में बहाने के समान होगा। इस बीच विधायक सुरेंद्र सिंह ने कटानरोधी कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। गंगा नदी के कटान से सोनार टोला को बचाने के लिए 3.70 करोड़ रुपए से कटानरोधी कार्य करीब दो सप्ताह पहले शुरू कराया गया था।
विभाग को हर हाल में 15 जुलाई तक काम पूरा करना था लेकिन ठेकेदार व विभाग की लापरवाही के चलते यह परियोजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। शुरुआती दौर में ठेकेदारों द्वारा बरती गई अनियमितता की वजह से एक तो काम की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे वहीं काम में हो रही देरी से नदी की तलहटी में प्लेटफार्म भी आधा अधूरा ही बन पाये हैं। इस बीच गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तो ग्रामीणों की सांसे भी अटकने लगी हैं।
बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर गायघाट में एक सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। मंगलवार को दिन में दो बजे गंगा गायघाट के पास गंगा का जलस्तर 52.020 मीटर रिकार्ड किया गया। जबकि यहां चेतावनी बिदु 56.615 मीटर व खतरा बिदु 57.615 मीटर अंकित है।
हरेराम यादव
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments