STF गोरखपुर और बलिया पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दो ईनामिया बदमाशों समेत सात गिरफ्तार

STF गोरखपुर और बलिया पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दो ईनामिया बदमाशों समेत सात गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में शहर कोतवाली और एसटीएफ टीम गोरखपुर की संयुक्त टीम ने ATM बदल कर धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। अभियुक्तों के कब्जे से 35 ATM कार्ड, 10 मोबाइल, एक स्वीफ्ट डिजायर कार (UP 53 FT 7535) सफेद रंग के अलावा तमंचा-कारतूस तथा 10,800 रुपये नगद बरामद किया गया है। पुलिस ने धारा 411, 420 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर अभियुक्तों को चालान न्यायलय भेज दिया।
 
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह मय फोर्स कां. रामानुज, अमरान अली, श्रवण कुमार यादव व पंकज कुमार सिंह व उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप के साथ देखभाल रात्रि गश्त में गड़वार तिराहे पर मामूर थे, जहां एसटीएफ टीम गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह मय टीम मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह, उमेश कुमार सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, गुन्जन सिंह, अशोक कुमार सिंह, रणधीर सिंह, इमरान खान, अभिलाष तिवारी, शिवानन्द उपाध्याय, सरकारी वाहन UP 32 BG 4539 इनोवा चालक कां. सतीश कुमार व सरकारी वाहन UP 32 EG 4614 स्कार्पियो चालक मुख्य आरक्षी नसीरूद्दीन के साथ पहुंच गये। मुखबीर खास की सूचना पर बहादुरपुर पुलिया के पास सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या UP 53 FT 7535 (सफेद रंग) के साथ सात अभियुक्तों को रात 23.45 बजे पुलिस टीम ने दबोच लिया। 
 
35 ATM कार्ड बरामद
जमातलाशी में अजय दूबे के कब्जे से एक कीपैड मोबाइल, एक तमंचा मय जिंदा कारतूस .315 बोर, सात एटीएम कार्ड व 5200 रुपये नकद बरामद हुआ। आशीष यादव की तलाशी लेने पर एक मोबाइल व पांच एटीएम कार्ड बरादम हुआ। दुर्गेश पाण्डेय की जामातलाशी में एक मोबाइल व चार एटीएम कार्ड मिला।अभिषेक कुमार के कब्जे से एक मोबाइल व चार एटीएम कार्ड व अभिलाष सिंह के कब्जे से एक मोबाइल व पांच एटीएम कार्ड बरामद हुआ। मोहित साहनी के कब्जे से दो मोबाइल व पांच एटीएम कार्ड के साथ 5600 रुपये नगद बरामद हुआ। वहीं, संदीप मिश्रा के कब्जे से दो मोबाइल व पांच एटीएम कार्ड मिला।
 
पूछताछ में अभियुक्तों ने खोला राज
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका संगठित गिरोह है। हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, मऊ, आजमगढ, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर व अन्य कई जिलो में लोगो का ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने की घटना को अंजाम दिया है। हम लोगों का यही पेशा है। इन्हीं रुपयों से हम लोग अपना जीवन यापन करते है। आज भी हम लोग घटना करने के लिए यहां आये थे। 
 
बरामद भिन्न भिन्न बैंक के ATM कार्ड के बारे में बताया कि इन्ही ATM कार्ड को दूसरों के ATM कार्ड से बदलकर उनका पिन कोड देखकर उनका रुपया निकाल लेते है, जो ATM कार्ड हम लोगो के पास से बरामद हुआ है, वह भी दूसरे लोगो का है। 17 सितम्बर 2023 को हम लोगो ने बलिया रेलवे स्टेशन के पास के एक व्यक्ति का ATM कार्ड बदलकर उसके ATM कार्ड से रुपया निकाला था। अभियुक्त अजय दूबे व मोहित साहनी द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर 2023 को देवरिया व 17 अक्टूबर 2023 को दोहरीघाट गोरखपुर में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाला था।
 
ये है इनामियां
गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय दुबे तथा मोहित साहनी पर पहले से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
 
गिरफ्तार अभियुक्त
1.अजय दूबे उर्फ छोटू बिहारी उर्फ बाबा पुत्र अरविन्द दूबे, निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव, गोरखपुर व वर्तमान पता घेजा थाना सकुराबाद, जिला जहानाबाद (उम्र 26 वर्ष)।
2.आशीष यादव उर्फ भोलू पुत्र रामप्रसाद यादव, निवासी जैनपुर टोला असनहीया, थाना गुल्हरिया, गोरखपुर (उम्र 23 वर्ष)।
3.दुर्गेश पाण्डेय पुत्र गंगादयाल पाण्डेय, निवासी रघुवाडीह खुर्द पोस्ट भटौली बाजार थाना बांसगांव गोरखपुर, वर्तमान पता कटनिया ढाला पथरा, थाना रामगढ, गोरखपुर (उम्र 34 वर्ष)।
4.अभिषेक कुमार पुत्र स्व. रामसिधारी निवासी हरनही चम्पा देवी स्कूल के पीछे थाना बांसगाव गोरखपुर, वर्तमान पता छोटका पथरा कटान के आगे, थाना रामगढ गोरखपुर (उम्र 20 वर्ष)।
5.अभिलाष सिंह उर्फ ऋषु सिंह पुत्र महात्म सिंह, निवासी वर्तमान पता जानकी नगर नकहा नं. 1 नीयर स्कालर्स एकेडमी, थाना चिरूआ ताल गोरखपुर, निवासी ग्राम बेरवा नानकार थाना उसका बाजार, सिद्धार्थनगर (उम्र 20 वर्ष)।
6.मोहित साहनी पुत्र राजू सहनी, निवासी विष्णुपुरम बसारतपुर, थाना शाहपुर, गोरखपुर वर्तमान पता सेमरा नं. 2 खजान्ची चौराहा, थाना गुलहरिया, गोरखपुर (उम्र 25 वर्ष)।
7.संदीप मिश्रा पुत्र स्व. देवनारायण मिश्रा, निवासी गोविन्दपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर, वर्तमान पता मोहरीपुर नूरदीनचक संझाई, पोस्ट मोहरीपुर, थाना चिलुआताल गोरखपुर (उम्र 34 वर्ष)।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’ जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल