बलिया SOG और कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, 14 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली व एसओजी बलिया की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों को न सिर्फ गिरफ्तार, बल्कि उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइकें भी बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि कोतवाली बलिया के उप निरीक्षक चन्द्र प्रकाश कश्यप (चौकी प्रभारी बिचलाघाट), उप निरीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ला व उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह मय फोर्स के साथ गड़वार तिराहे पर मौजूद थे। इसी बीच, एसओजी टीम प्रभारी अजय यादव मय हमराह फोर्स के साथ पहुंच गये।
सभी लोग आपस में बात कर रहे थे, तभी मुखबीर खास की सूचना पर राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास खड़े पांच व्यक्तियों में से चार को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने फरार अभियुक्त का नाम प्रकाश प्रसाद पुत्र सुनील प्रसाद (निवासी : डुमरी, थाना सिमरी, बक्सर बिहार) बताया।
पकड़े गए व्यक्तियों में आयुष कुमार पुत्र हरिहर कुमार (निवासी बडकी नैनीजोर, थाना नैनीजोर, बक्सर बिहार), छोटू कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव (निवासी बडकी नैनीजोर, थाना नैनीजोर, बक्सर बिहार), विशाल कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार (निवासी राजापुर, थाना सिमरी, बक्सर बिहार) व शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार (निवासी बडका ढकईच, थाना कष्णाब्रहमपुर, बक्सर बिहार) शामिल है। इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई।
कड़ाई से पूछताछ पर सभी व्यक्तियों हम लोगों ने चोरी की कुछ और मोटरसाइकिलें शिवरामपुर घाट पर बने निर्माणाधीन मंदिर में बेचने के लिए छिपा कर रखा है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने निर्माणाधीन मंदिर में छिपा कर रखी गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार चोरों की उम्र 18 से 21 वर्ष है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ बताया कि हम सभी आपस में मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ियों की चोरी करने के साथ ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 6000 से 10,000 रुपये तक बेच देते है। हम लोग काफी समय से मोटरसाइकिलें चोरी कर रहे है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बाइक यूपी 60 एएफ 3527 जुलाई माह में इन्दू मार्केट व यूपी 60 एस 5008 को शारदा मेडिकल स्टोर के पास चुराई थी। वहीं, बाइक संख्या यूपी 60 एवी 0267 को भृगु जी मंदिर व यूपी 60 वाई 1269 को पहाडपुर रसड़ा से चोरी किया था।
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 398/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. मु0अ0सं0 458/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 426/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4. मु0अ0सं0 440/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
5. मु0अ0सं0 115/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया।
बरामद बाइकें
1.मो0सा0 सं0 BR 01 ED 2346 हीरो स्पलेण्डर प्लस काले रंग (वास्तविक नम्बर मो0सा0 UP 60 AF 3527)।
2.मो0सा0 सं0 BR 44 R 4944 स्प्लेण्डर प्लस रेड ब्लैक रंग की बरामद (वास्तविक न0 UP 60 AV 0267)।
3.मो सा0 हीरो स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक कलर बिना नम्बर प्लेट (वास्तविक रजि0नं0 UP 60 S 5008)।
4.बिना नम्बर प्लेट की मो सा0 सुपर स्प्लेण्डर लाल काले रंग की (वास्तविक न0 UP 60 Y 1269)।
5.मो0सा0 सं0 UP54AD 5285 हीरो ग्लैमर रंग लाल काला।
6.मो0सा0 सं0 BR4E 4368 सुपर स्पलेन्डर ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 UP 60 AB 6114)।
7.मो0सा0 सं0 UP 50 AL 4333 हीरो स्पलेन्डर रंग काला।
8.मो0सा0 सं0 BR3S 0350 बजाज पल्सर ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 UP61R 4899)।
9.मो0 सा0 सं0 MH03TR5531 बजाज सीटी 100 रंग नीला।
10.मो0सा0 सं0 UP 60 L 8789 अपाची नीले रंग (वास्तविक रजि0नं0 BR01DT 9411)।
11.मो0सा0 सं0 UP54B 2045 स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक रंग (वास्तविक रजि0नं0 BR 29 U 5172)।
12.मो0सा0 सं0 UP60AS8832 एचएफ डिलक्स रंग।
13.मो0सा0 सं0 UP 60 Z 5651 पैशन प्रो सफेद काले रंग (वास्तविक रजि0 नं0 BR 29 W 3842)।
14.मो0 सा0 सं0 UP 60 AP 6372 ग्लैमर रंग नीला।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: बलिया Ballia Ballia News in Hindi Ballia Crime News Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News BalliaPolice balliapoliceinnews UPPolice UPPoliceInNews UttarPradesh Joint police team of Ballia SOG and Kotwali got big success Four arrested with 14 bikes
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments