बलिया में सात फेरे पर भारी पड़ा प्यार : पति ने प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी
हल्दी, बलिया : ये प्यार भी कितनी अजीब चीज़ है, पल पल नए रंग दिखाता है... प्यार का एक ऐसा ही मामला हल्दी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के साथ का कसम खाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी से जुदा नहीं हो सकीं। शादी के करीब सात साल बाद पति को अपनी पत्नी के रिलेशन के बारे में पता चला तो उसने गजब का फैसला ले लिया। अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पति ने अपनी पत्नी से अलग होने के साथ ही उसकी शादी उसके प्रेमी से शनिवार को करवा दी। इस दौरान परिजन और पंच मौजूद रहे।
हल्दी थाना अंतर्गत बगाइचा टोला हल्दी निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र तुरहा की शादी 2017 में राजेंद्र नगर बलिया की पूजा कुमारी से हुई थी। करीब सात साल बाद पूजा ने अपने पति से मन नहीं लगने की बात कहते हुए प्रेमी सुखपुरा थाना के धरहरा निवासी अंकित गुप्ता के साथ 09 जनवरी 2024 को चली गई। उसके पति ने 10 जनवरी को इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने पर शनिवार के दिन पूजा अपने प्रेमी अंकित के साथ हल्दी थाने पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अड़ गई। पति जितेंद्र ने परिजनों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की उपस्थिति में पूजा की शादी उसके प्रेमी अंकित से करवा दिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एके भारद्वाज
Comments