जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप : स्टेडियम व नरहीं ने जीता खिताबी मुकाबला, उसकर बना उपविजेता
Ballia News : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में स्टेडियम व नरहीं की टीमों ने कब्जा जमाया। सोमवार को देर शाम दूधिया रोशनी में खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल में स्टेडियम ने उसकर 25-17,18-25, 25-18, 25-20 व महिला वर्ग के फाइनल में नरही बी ने नरही ए को 25-15, 18-28, 25-23 से मात दी । महिला वर्ग में जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव की टीम तीसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पुरस्कार वितरण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में होमगार्ड कमांडेंट अनिल यादव उपस्थित रहे। इसके पूर्व पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में स्टेडियम ने ताड़ीबाडगांव को 25-11, 25-23 व दूसरे सेमीफाइनल में उसकर ने सोहांव को 25-23, 25-22 से पराजित कर फाइनल मुकाबले का टिकट कटाया।
निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, प्रियेश राय, राम कुमार यादव, दीपक चौधरी, सर्वेश राय महेंद्र यादव व मृत्युंजय पाठक ने निभाई। इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, पवन कुमार राय, डॉ अखिलेश राय, डॉ जनेंद्र पांडे, राजेश ओझा, रविकांत उपाध्याय, अक्षय कुमार राय, रमन श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी, कमल शशिकांत राय, विनय राय, रामनारायण पासवान, अनूप राय, अवनीश राय, संजय पांडे, शिवम राय, संतोष गुप्ता आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कमेंट्री सदानंद सिंह व अनूप राय ने की, वहीं संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।
Comments