समारोह में इन कर्मचारियों को चेयरमैन और ईओ ने किया सम्मानित
Ballia News : स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की सफलता को व्यापक जन सहभागिता एवं जनांदोलन के तहत नगर पंचायत चितबड़ागांव ने जन जागृति कार्यक्रम में तीन कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। चेयरमैन अमरजीत सिंह व ईओ अनिल कुमार ने देवंती देवी (नियमित सफाई कर्मचारी) तथा आउटसोर्सिंग ब्रह्मशंकर सिंह (लाइनमैन) व अनिल यादव (ड्राईवर) को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
चेयरमैन अमरजीत सिंह ने निकाय से जुड़े सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता अभियान में जन सहभागिता के लिए सभी को जागरूक किया। नगर पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्डों में नामित प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को अपने अपने वार्डो में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, सभागार में मौजूद लोगों को भी जागरूक किया गया, क्योंकि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सामाजिक जन की सहभागिता भी जरूरी है।
चंद्र प्रकाश गुप्ता
Comments