रसडा चीनी मिल : गहमा-गहमी के बीच डायरेक्टर पद के लिए नामांकन, दिलचस्प हुआ चुनाव
बलिया : किसान सहकारी चीनी मिल्स समिति रसड़ा में शुक्रवार को डायरेक्टर पद के लिए गहमा-गहमी के बीच नामांकन दाखिल किया गया। इसमें कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों से 21 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, चार निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है, लिहाजा इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। पर्चा दाखिला में बीजेपी, समाजवादी पार्टी के साथ अन्य निर्दल प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल कर चुनाव प्रक्रिया को दिलचस्प बना दिया है। सुखपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विजय शंकर सिंह ने अपना पर्चा भरा है।
निर्वाचन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के अनुसार इस पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। डायरेक्टर पद के लिए होने वाले इस चुनाव में चीनी मिल के निर्वाचित डेलीगेट सदस्यों द्वारा ही वोट दिया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र अठिलापुरा, अरदौना, साधन सहकारी ग्रामसभा व सुखपुरा सामान्य सीट से दो-दो, चिलकहर, तिलकारी व सिकंदरपुर सामान्य सीट से तीन-तीन तथा नरही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बेल्थरारोड अन्य पिछड़ा, रतसड़ व रसड़ा महिला सीट से एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान दिनेश तिवारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, डॉ. विनय प्रताप सिंह मुख्य गन्ना अधिकारी, परमात्मा सिंह गन्ना लेखाकार, शिवसागर सिंह गन्ना पर्यवेक्षक आदि मौजूद थे।
Comments