NMMSE 2024 : बलिया में शामिल हुए 2413 परीक्षार्थी, ऐसे-ऐसे थे सवाल ; देखिए पूरा पेपर
Ballia News : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2024 रविवार को जिले के पांच केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2546 के सापेक्ष 2413 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 133 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में कुल 180 सवाल आए थे, लेकिन निगेटिव मार्किंग न होने के कारण परीक्षार्थियों ने सभी 180 सवालों को हल किया।
नोडल प्रतिमा उपाध्याय ने बताया कि राजकीय बलिका इंटर कालेज व टाउन इंटर कालेज पर 600-600, जबकि राजकीय इंटर कालेज में 420, गुलाब देवी बलिका इंटर कालेज में 426 तथा कुंवर सिंह इंटर कालेज में 500 परीक्षार्थी थे। परीक्षा में 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि जिले में 251 सीट है।
परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों व इतिहास आदि पर सवाल पूछे गए थे। इनमें एक सवाल था ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होती है ? इसी तरह दूसरा सवाल था जिले में प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था कौन करते हैं ? तीसरा सवाल था उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं ? चौथा सवाल था वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है ? विकल्प के रूप में चार उत्तर दिए गए थे, जिनमें से परीक्षार्थियों को एक का चयन करना था।
Comments