आंधी बनी आफत, चाचा-भतीजा समेत चार लोगों की मौत
On
लखनऊ। हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव में तेज आंधी से एक दीवार भरभरा कर गिर गयी। हादसे में चाचा-भतीजे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। वहीं, इलाके में मातम का माहौल है। सूचना पर एसडीएम मनोज श्रीवास्तव व सीओ महावीर मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया।
मढिया गांव निवासी रामनरेश के पुत्र रामेंद्र व शैलेंद्र का यज्ञोपवीत संस्कार शुक्रवार को था। बुधवार को घर के बाहर रामायण पाठ हो रहा था, जिसमें रिश्तेदार भी आए थे।सभी लोग रामायण पाठ सुन रहे थे। इसी दौरान आंधी-पानी शुरू हुई, जिससे रामनरेश के घर की पक्की दीवार गिर गई और वहां मौजूद पांच लोग मलबे में दब गए। हादसे में रामनरेश पांडेय, उनका बेटा रामेंद्र, भाई गोकरण व उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द निवासी साढ़ू राजेश व खानपुर निवासी साला राजकिशोर घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन ले जाया गया, जहां रामेंद्र, राजेश, राजकिशोर व गोकरण की देर रात मौत हो गई। रामनरेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Tags: लखनऊ
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments