एक फेरे के लिए चलेगी ऊर्स विशेष ट्रेन, ये है समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा ऊर्स श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05105/05106 आजमगढ़-मदार-आजमगढ़ ऊर्स विशेष गाड़ी का संचलन आजमगढ़ से 15 जनवरी, 2024 एवं मदार से 20 जनवरी, 2024 को एक फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05105 आजमगढ़-मदार ऊर्स विशेष गाड़ी 15 जनवरी, 2024 को आजमगढ़ से 15.30 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 16.00 बजे, मऊ से 16.35 बजे, भटनी से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.35 बजे, बस्ती से 22.05 बजे, बभनान से 22.34 बजे, मनकापुर से 23.07 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.30 बजे, सीतापुर से 03.37 बजे, मुरादाबाद से 07.58 बजे, दिल्ली से 12.15 बजे, रेवाड़ी से 15.05 बजे, रिंगस से 17.10 बजे, फुलेरा से 19.02 बजे तथा किशनगढ़ से 19.57 बजे छूटकर मदार 20.40 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05106 मदार-आजमगढ ऊर्स विशेष गाड़ी 20 जनवरी, 2024 को मदार से 21.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 21.40 बजे, फुलेरा से 22.27 बजे, रिंगस से 23.32 बजे, दूसरे दिन रेवाड़ी से 02.50 बजे, दिल्ली से 04.55 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, सीतापुर से 13.10 बजे, बुढ़वल से 15.30 बजे, गोण्डा से 16.45 बजे, मनकापुर से 17.17 बजे, बभनान से 17.50 बजे, बस्ती से 18.20 बजे, खलीलाबाद से 18.45 बजे, गोरखपुर 19.30 बजे, देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.05 बजे, मऊ से 22.05 बजे तथा मोहम्मदाबाद से 22.30 बजे छूटकर आजमगढ़ 23.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Comments