अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे की अनूठी पहल, यूं दिखा महिला सशक्तिकरण
On
वाराणसी। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा के नेतृत्व में मंडल महिला कल्याण संगठन कार्यकारिणी की सदस्यों एवं महिला टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा वाराणसी सिटी स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस एवं कृषक एक्सप्रेस की जांच की गई। इसमें 23 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर ₹ 8040 जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही महिलाओं की टीम द्वारा यात्री सहायता केन्द्र का संचालन एवं कोरोनॉ प्रोटोकॉल के अंतर्गत सावधानियों के संबंध में यात्रियों की काउंसिलिंग की गयी।
सिटी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करने एवं यात्रा आरम्भ करने वाले यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करने, सही प्रकार मास्क पहनने, साबुन व सेनिटाइजर का उपयोग करने एवं मुख्य रूप से कोरोनॉ नियामकों को अपनाने एवं लापरवाहियों से बचने हेतु समझाया गया। फेस मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों को मास्क लगवाया गया। वहीं, वाराणसी सिटी स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था महिला रेलवे सुरक्षा बल कर्मी के हवाले रही। साफ-सफाई भी महिला कर्मचारियों द्वारा चाक-चौबंद की गई थी। महिलाओं की टीम में श्रीमती परवीन आलम सदस्य आल इंडिया वोमेन्स फेडरेशन, श्रीमती रिंकू श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन अधिकारी वित्त, श्रीमती शैल पाण्डेय आरक्षण पर्यवेक्षक, श्रीमती रीना श्रीवास्तव मुख्य टिकट निरीक्षक, श्रीमती जमीला बनो मुख्य टिकट निरीक्षक, श्रीमती प्रियंका पटेल वरिष्ठ टिकट परीक्षक, श्रीमती विजया यादव कांस्टेबल, सुश्री नीतू कांस्टेबल, सुश्री कनिका तड़ियाल कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल आदि उपस्थित रहीं।
इसके अतिरिक्त आज सुबह पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में स्काउट डेन से विभिन्न रेलवे कालोनियों एवं अधिकारी कालोनी तक स्काउट एण्ड गाईड सदस्यों के सहयोग से महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता मार्च किया गया, जिसका नेतृत्व श्रीमती नाहिद फातिमा जिला संगठन आयुक्त (गाइड), श्रीमती आशा शर्मा संयुक्त जिला सचिव, कुमारी ममता गाइड कैप्टन, शिवांगी यादव गाइड कैप्टन के द्वारा किया गया। इसके साथ ही वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर वीडियो पैनलों एवं टेलीविजन स्क्रीनों पर महिला सशक्तिकरण के उत्प्रेरक वीडियो फुटेज का प्रर्दशन किया गया।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments