बलिया : कॉल पर आवास का लोभ देकर झटक लिया 5500 रुपये
On
बैरिया, बलिया। सरकारी आवास दिलाने के नाम पर श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति से 5500 रुपये की ठगी फोन के माध्यम से करने का मामला प्रकाश में आया है।
रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी गुलाबचंद वर्मा अपने किसी काम के लिए रानीगंज बाजार आये थे कि अचानक उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपका तीन लाख 25 हजार रुपये का सरकारी आवास पास हुआ है। साढ़े पांच हजार रुपये खाता संख्या 39745260601 में भेजिए आपका पैसा आपके खाते में तुरंत चला जायेगा।गुलाबचंद वर्मा ने उक्त व्यक्ति से कहा साढ़े पांच हजार रुपये काट कर ही शेष पैसा मेरे खाते में दाल दीजिए। तब उक्त ठग ने कहा यह ऑनलाइन प्रक्रिया है, जब तक खाते में साढ़े पांच हजार रुपया नही डालेंगे तीन लाख 25 हजार रुपये नही जाएगा। गुलाबचंद वर्मा भारतीय स्टेट बैंक के कोटवां शाखा में गए और साढ़े पांच हजार रुपया सबंधित व्यक्ति के खाते में दाल दिए।खाते में पैसा डालने के बाद घण्टो अपने खाता में तीन लाख 25 हजार रुपये आने का इंतेजार करते रहे,जब पैसा खाते में नही आया तो सबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर गुलाबचंद ने फोन किया तो मोबाइल का स्विच ही बन्द मिला।यह गुलाबचन्द वर्मा के समझ मे आ गया कि तीन लाख 25 हजार के आवास का लोभ दिखाकर ठगों ने उससे साढ़े पांच हजार रुपये ठग लिए।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
14 Dec 2024 06:04:36
UP Board 10th 12th Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी...
Comments