सनबीम स्कूल अगरसण्डा की सृष्टि सिंह 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल, शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
On
बलिया। सनबीम स्कूल, बलिया निरन्तर सफलता के क्रम में पांचवी बार सीबीएसई 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम जनपद में लहराया। परीक्षा परिणाम की जानकारी होते ही छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार खुशी से झूम उठे एवं एक दूसरे को मिष्ठान्न खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
विद्यालय की सृष्टि सिंह 96.4 प्रतिशत, किशोरचन्द्र लेन्का एवं श्रृंगी उपाध्याय 96.2 प्रतिशत, संध्या यादव 94 प्रतिशत, विवेक चौबे एवं नन्दिनी सिंह 93.6 प्रतिशत, रेयांशनाथ पाण्डेय 93.5 प्रतिशत, श्रेया चतुर्वेदी 93 प्रतिशत, आलोक कुमार यादव 92.8 प्रतिशत, रिया राय 92.2 प्रतिशत, कौशिकी रश्मि एवं दीपशिखा 92 प्रतिशत तथा शिखा सिंह 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का रौशन किये। विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि सनबीम स्कूल जनपद का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी छात्रों को सम्मानित करते हुए मिष्ठान्न खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई दी।
विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव श्री अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकगणों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एवं विद्यालय परिवार को उनकी कर्मठता एवं सहयोग हेतु हार्दिक बधाई दी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments