बलिया : दो वाहनों पर लदी 16 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार ; एक फरार
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस 310 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बिना नम्बर की मैजिक व बोलेरो बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है।
कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा मय हमराही फोर्स के साथ त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर देख-भाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि सुनील चौधरी (निवासी बन्धुचक, दुबहड़, बलिया) अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। अभी-अभी एक मैजिक गाड़ी से शराब लादकर जनेश्वर मिश्रा सेतु होते हुए बिहार को भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मय हमराह जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पहुंचकर चेकिंग करने लगे। इस दौरान एक मैजिक में 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। सोनू कुमार भारती पुत्र परशुराम (निवासी : बड़ागांव थाना मनियर) व धनजी राजभर पुत्र श्रीराम राजभर (निवासी : बड़ागांव थाना मनियर) गिरफ्तार किये गये। पूछ-ताछ पर बताया कि यह शराब सुनील चौधरी (निवासी बन्धुचक, दुबहड़) के यहां से लादकर बिहार बेचने के लिये ले जा रहे हैं। बताया कि सुनील चौधरी चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब की खेप अपने यहां मंगवाते हैं। वहां से हम लोगों के माध्यम से बिहार में ऊंचे दामों में बेच देते है। अभी भारी मात्रा में शराब सुनील चौधरी के टीन शेड में बने गोदाम में रखी है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम के साथ सुनील चौधरी के घर पहुंचे तो देखा कि सुनील चौधरी एक बोलेरो गाड़ी (यूपी 60एसी 7047 में शराब लाद रहा है। पुलिस को देखते ही मौके से भाग गया। बोलेरो को चेक किया गया तो उसमें कुल 70 पेटी शराब पायी गयी एवं उसके टीन शेड में बने गोदाम से 140 पेटी शराब बरामद हुयी। शराब की बरामदगी के संबंध में कोतवाली पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम मेें प्रनि बालमुकुंद मिश्रा, उनि सुनील लाम्बा, उनि सुनील कुमार सिंह थाना मय हमराही शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments