बलिया : इंटक जिलाध्यक्ष ने खटखटाया आयुक्त का दरवाजा, यह है मामला
On
बैरिया, बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के बार बार आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने आयुक्त आजमगढ़ का दरवाजा खटखटाया है। आयुक्त ने 15 दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है।
कटान से विस्थापित हुए ग्राम पंचायत केहरपुर, गोपालपुर व बहुआरा के कटान पीड़ितों को जमीन खरीद कर बसाने, दूसरा मामला ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद उपरवार, इब्राहिमाबाद नौबरार व नारायणगढ़ कटान पीड़ितों तथा भूमिहीनों को आवंटित आवासीय पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने और जलभराव से खरीफ की फसल नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलवाने तथा लालगंज स्थित मौजा सोनबरसा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही जमीन को खाली कराने का मामला है। इसमें जिलाधिकारी द्वारा चार बार उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्र भेजा गया, किंतु उपजिलाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंततः 28 जनवरी को विनोद सिंह ने आयुक्त आजमगढ़ को शिकायती पत्र देकर इन प्रकरणों का निस्तारण कराने का आग्रह किया है। आयुक्त के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक को आदेश दिया है कि कार्रवाई करने के साथ ही 15 दिन के भीतर कृत कार्रवाई से अवगत करायें। अब देखने वाली बात यह है कि आयुक्त के निर्देश पर तहसील प्रशासन क्या करता है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments