बलिया : वार्षिकोत्सव पर RK एकेडमी में अभिभावक सम्मेलन, मोटिवेशनल स्पीकर व MD ने की इन विन्दुओं पर बात
On
बलिया। शहर से सटे संवरूबांध स्थित राधा कृष्ण एकेडमी (Radha Krishna Academy) का चौथा स्थापना दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसे आमंत्रित मोटिवेशनल स्पीकर डा. राकेश दूबे (प्राचार्य, शेमफोर्ड स्कूल, मिर्जापुर) व राजकुमार (आईआईटी खड़गपुर) ने संबोधित किया। इस दौरान अभिभावकों ने मोटिवेशनल स्पीकर से शिक्षा से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे, जिसका जबाब भी संतुष्ट करने वाला मिला।
मोटिवेशनल स्पीकरों ने कहा कि शिक्षा वह यंत्र है, जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों तथा खुशियों के बारे में संदेह व डर को मिटाने में मदद करती है। शिक्षा हमें खुश और शान्तिप्रिय बनाती है। शिक्षा हमें सामाजिकता की सीख देती है। वहीं, शिक्षक हमारे बच्चों के जीवन से अंधकार, भय व सभी संदेहों को मिटाकर इस संसार में खूबसूरत भविष्य बनाने में मदद करते हैं। इस दौरान विद्यालय परिवार ने मोटिवेशनल स्पीकरों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।
शिक्षा के साथ बच्चों का हो रहा चातुर्दिक विकास : आदित्य मिश्र
मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्र ने उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के वार्षिकोत्सव की बधाई दी। कहा कि विद्यालय परिवार का हमेशा प्रयास रहा है कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का चातुर्दिक विकास हो।शिक्षा एक स्वस्थ्य भोजन की तरह है, जो हमें आन्तरिक तथा बाहरी दोनों तरीके से पोषित करती है। राधा कृष्ण एकेडमी ऐसी शिक्षा देने की कोशिश करता है कि वह बच्चों को ज्ञानवान बनाने के साथ ही व्यक्तित्व का बेहतर निर्माण व आत्मविश्वास दे। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। उनको शिक्षित कर ही समाज और देश के विकास के बारे में सोचा जा सकता है। यहां बच्चों को पठन-पाठन के साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जाता है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष अनीता मिश्रा, उप प्रधानाचार्य सिटी ब्रांच अर्चना चौबे, डॉ. अशेष झा, जीवेश पांडेय, नेहा सिंह तथा दोनों शाखाओं के समस्त शिक्षक इत्यादि उपस्थित रहे। वहीं, विशेष आमंत्रितों में मन:स्थली एजुकेशन सेंटर रेवती के प्रबंधक डा. अरुणप्रकाश तिवारी, भरत कुमार पांडेय, रौशन जमाल तथा पूर्व
St. Co-ordinator श्वेता गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments