बलिया डीएम के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
On
बलिया। डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) महेंद्र श्रीवास्तव एवं ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार दीप ने बगैर लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर को न सिर्फ बंद कराया, बल्कि मेडिकल स्टोर संचालक गजेंद्र बहादुर पुत्र गणेश को पुलिस के हवाले कर दिया। इससे अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मच गया है।
आईजीआरएस पर किसी ने शिकायत किया था कि बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर चट्टी पर बिना लाइसेंस ही दवा की दो दुकानों का संचालन किया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी (खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) महेंद्र श्रीवास्तव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अभिहित अधिकारी ड्रग इंस्पेक्टर तथा वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय व सहायक दयाशंकर के साथ संबंधित एक दुकान पर अचानक पहुंच गए। संचालक से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा सका। टीम ने मेडिकल स्टोर से दवाओं के नमूना लेने के साथ ही करीब 20 हजार की दवाओं को जब्त कर लिया। वहीं, दूसरी दुकान पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments