तीन भाइयों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मचा हड़कम्प ; पुलिस तैनात
On
प्रयागराज। जिले के कोरांव थानांतर्गत निश्चिन्तपुर गांव में बुधवार की शाम तीन सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निश्चिंतपुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों में मारपीट हो चुकी है। बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। ब्रह्मदीन सिंह के तीन पुत्र, इंद्रबहादुर सिंह (48), रवींद्र बहादुर (42) और रामजी सिंह (35) की जान चली गई। एक महिला समेत कुछ लोग घायल हुए हैं। इंद्र बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो की अस्पताल ले जाते समय हो गई।
सूचना मिलते ही आईजी रेंज केपी सिंह, एसएसपी, एसपी यमुनापार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हत्याकांड के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। तिहरे हत्याकांड से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Tags: प्रयागराज
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments