इस ट्रेन की बदली समयसारिणी, संचलन अवधि भी बढ़ी

इस ट्रेन की बदली समयसारिणी, संचलन अवधि भी बढ़ी


वाराणस। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 से 31 जनवरी, 2021 तक किया जोयगा। यह गाड़ी ग्वालियर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी तथा 04186  बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी के संचलन का अवधि विस्तार 02 जनवरी से 01 फरवरी, 2021 तक किया जायेगा। यह गाड़ी बरौनी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलायी जायेगी। इस गाड़ी के संचलन समय में भी परिवर्तन किया गया है। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी ग्वालियर से 12.00 बजे प्रस्थान कर डबरा से 12.38 बजे, दतिया से 13.06 बजे, झांसी से 14.00 बजे,  ऊरई से 15.40 बजे, कालपी से 16.12 बजे, पोखरायां से 16.32 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 18.50 बजे, उन्नाव से 19.30 बजे, लखनऊ से 20.45 बजे, बाराबंकी से 21.30 बजे,  बुढ़वल से 21.56 बजे, करनैलगंज से 22.26 बजे, गोण्डा से 23.10 बजे, मनकापुर से 23.34 बजे,  मसकनवां से 23.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.37 बजे, खलीलाबाद से 01.01 बजे,  गोरखपुर से  02.10 बजे,  देवरिया सदर से 03.25 बजे, भटनी 03.55 बजे, बनकटा से 04.22 बजे, मैरवा से 04.33 बजे, सीवान से 05.00 बजे, दुरौंधा से 05.17 बजे, छपरा से 06.30 बजे, दिघवारा से 07.28 बजे,  सोनपुर से 08.05 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, भगवानपुर से 08.41 बजे, मुजफ्फरपुर से 09.25 बजे,  ढ़ोली से 09.48 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 10.55 बजे तथा दलसिंहसराय से 11.19 बजे छूटकर बरौनी 12.50 बजे पहुॅचेगी। 

वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय से 19.14 बजे, समस्तीपुर से 19.45 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 20.00 बजे, ढोली से  20.14 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.35 बजे, भगवानपुर से 22.06 बजे,  हाजीपुर से 22.40 बजे,  सोनपुर से 22.52 बजे,  दिघवारा से 23.13 बजे,  दूसरे दिन छपरा से 00.40 बजे,  सीवान से 01.45 बजे,  मैरवा से 02.03 बजे,  भटनी से 02.49 बजे, देवरिया सदर से 03.15 बजे, गोरखपुर से 04.45 बजे,  सहजनवा से 05.19 बजे, खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.37, मसकनवा से 06.55, मनकापुर से 07.10, गोण्डा से 08.07 बजे, करनैलगंज से 08.33 बजे,  बुढ़वल से 09.04 बजे, बाराबंकी से 09.45 बजे, लखनऊ से 10.55 बजे, उन्नाव से 12.03 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.50 बजे, पोखरायां से 14.02 बजे, कालपी से 14.40 बजे, ऊरई से 15.30 बजे, झांसी से 18.15 बजे, दतिया से 18.39 तथा डबरा से 19.13 बजे छूटकर ग्वालियर 20.35 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच