पुरुष के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खाख्त

पुरुष के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खाख्त


देवरिया। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बहोरवा की शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। वह पुरुष के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही थी। वहीं, कूटरचित शैक्षिक अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि एसटीएफ की ओर से शिक्षिका के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा था। इस प्रक्रिया में प्राप्त शैक्षिक दस्तावेजों के अनुसार नीरज पुत्री जयमोहन तिवारी के सेकेंड्री स्कूल परीक्षा वर्ष 1997 अनुक्रमांक 5116150 एवं सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 1999 अनुक्रमांक 5204038 का सत्यापन संबंधित संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार से कराया गया।

वहां के प्रधानाचार्य एमके ठाकुर ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके आधार पर इस सत्यापन आख्या एवं फोटो के अनुसार नीरज कुमार तिवारी पुरुष है। बीएसए कार्यालय की ओर से कराए गए नीरज पुत्री जयमोहन तिवारी के स्नातक परीक्षा वर्ष 2003 अनुक्रमांक 152667 के सत्यापन संबंधित संस्थान महात्मा गांधी पीजी कॉलेज, गोरखपुर के प्राचार्य डॉ. एसके श्रीवास्तव की ओर से मिली आख्या के अनुसार महाविद्यालय के अभिलेखों से मिलान किया गया तो सत्य व सही है।

लेकिन कॉलेज के अभिलेखों में छात्र की ओर से उल्लिखित पता एवं चस्पा फोटो के अनुसार वह किसी अन्य नीरज कुमार तिवारी पुत्र जयमोहन तिवारी, जो छात्रा नहीं है तथा ग्राम व पोस्ट ठकरहा वाया नेचुआ जलालपुर, जिला पश्चिम चंपारण का है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शिक्षिका के प्रमाण पत्र कूटरचित तरीके से तैयार किए जाने और इसी आधार पर नौकरी पाने की पुष्टि हुई है। शिक्षिका को उनका पक्ष रखने का मौका दिया गया था, लेकिन तय समयावधि में वह इसे नहीं कर पाई। इस आधार पर उन्हें अध्यापक सेवा नियमावली तथा उ.प्र. सरकारी कर्मचारी अनुशासन व अपील नियमावली के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है।



Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video भव्य जुलूस में आकर्षण का केंद्र बनीं झाकियां : दीदार को उमड़ी भीड़, गूंजता रहा मां का जयकारा Video
हल्दी, बलिया : युवक मंगल दल बाबुआपुर कठही के युवाओं द्वारा शुक्रवार की शाम भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें एक...
दुबहर क्षेत्र में दशहरा की धूम, शिव कमेटी के सदस्यों को समाजसेवी ने किया सम्मानित
12 October Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में कुछ यूं मना राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का जन्मदिन
बलिया में सरेराह मनबढ़ई : गर्भवती महिला का छीना मंगलसूत्र और चेन, पति को पीटा
रसडा चीनी मिल : गहमा-गहमी के बीच डायरेक्टर पद के लिए नामांकन, दिलचस्प हुआ चुनाव
लोकनायक जेपी जयंती : 500 मीटर लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभातफेरी