14 नवम्बर की छुट्टी को लेकर सस्पेंस में न रहे शिक्षक
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूल अब 16 नवम्बर को खुलेंगे। सचिव (बेसिक शिक्षा परिषद) प्रताप सिंह बघेल ने इस आशय का पत्र सभी बीएसए को जारी करते हुए परिषदीय स्कूलों के साथ ही परिषद के अधीन मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 14 नवम्बर को अवकाश घोषित किया है।
Ballia News : लव ट्रायंगल में हुई इरफान की हत्या, पढ़िये लव स्टोरी में कब और कैसे आया मोड़
गौरतलब हो कि विद्यालयों में 11 नवंबर को नरक चर्तुदशी, 12 नवम्बर को दीपावली, 13 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज की पहले से छुट्टी घोषित थी। 14 नवंबर को लेकर शिक्षक सस्पेंस में थे, क्योंकि 11 से 15 नवम्बर के बीच सिर्फ 14 नवम्बर को ही स्कूल खुल रहे थे। हालांकि शुक्रवार की शाम शासन ने यूपी के बेसिक स्कूलों में 14 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया। इस तरह अब बेसिक के विद्यालय 11 से 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। इस पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
Also Read : आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र दौड़ाया !
Comments