विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी बने सपा प्रदेश सचिव, खुशी की लहर
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। सपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं बुधवार को विधायक जियाउद्दीन रिजवी के पैतृक आवास पहुंच कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
विधायक ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। पार्टी को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है और आजीवन रहेगी। मैने पूर्व मुखमंत्री मुलायम सिंह यादव का हाथ पकड़कर राजनीति सीखा है। उन्ही के आदर्शो पर चलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गरीब, मजलूम, छात्र, नौजवान, किसान सभी के सुखमय भविष्य केलिए संघर्षरत हैं।
इस मौके पर रामजी यादव, विवेक सिंह, डा मदन राय, महेंद्र राय, अनंत मिश्र, राघवेंद्र यदुवंशी, भीष्म यादव, वीर बहादुर वर्मा, नमो सिंह, राजकुमार वर्मा, रमेश वर्मा, सुरेंद्र राय, प्रेम प्रकाश राय, गुड्डू पाठक, वीरु राय, अनिल सिंह, देवेंद्र सिंह, बबलू तिवारी, देवनारायण यादव आदि मौजूद रहे।
अतुल कुमार राय
Comments