यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग : खराब है बलिया की प्रगति रिपोर्ट, बीएसए ने BEO और शिक्षकों को दिया अंतिम नोटिस
Ballia News : यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण न होने पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों व संबंधित शिक्षकों को अंतिम नोटिस जारी किया है। उन्होंने कार्य हर हाल में 27 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है, अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दी जायेगी।
बीएसए ने कहा है कि शासन के आदेश के क्रम में यू-डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल तथा स्टूडेंट प्रोफाइल भरने का निर्देश समय-समय पर देने के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं है। यू-डायस प्लस की गतिविधि स्टूडेन्ट माड्यूल के अन्तर्गत पोर्टल पर छात्र-छात्रा अपडेशन की प्रगति 20 दिसम्बर तक अत्यन्त ही न्यून है। यह स्थिति कदापि स्वीकार नहीं है।
बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यू-डायस प्लस 2023-24 की गतिविधि से सम्बन्धित डाटा इन्ट्री 27 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में आपके विरुद्ध की गई कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। वहीं, समस्त प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य को बीएसए ने निर्देश दिया है कि सम्बन्धित शिक्षक संकुल एवं बीआरसी से सम्पर्क कर यू-डायस प्लस 2023-24 की समस्त डाटा इन्ट्री को सात दिवस के अन्दर पूर्ण करें।
अन्यथा की दशा में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले कक्षा 1 से 12 तक के परिषदीय/अनुदानित विद्यालयों के समस्त शिक्षक-कर्मचारी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया जायेग। वहीं, अन्य विद्यालयों के यू-डायस कोड समाप्ति की पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दी जायेगी। इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवं प्रबन्धक की होगी।
Comments