भीषण Road Accident : स्कूल वैन और बस में जबरदस्त टक्कर, चार छात्रों समेत पांच की मौत
UP NEWS : बदायूं जिले से दुखद खबर आ रही है। उसावा थाना क्षेत्र में नवीगंज के पास स्कूली बच्चों से भरी बस और बैन की आमने-सामने की टक्कर में करीब 20 बच्चे घायल हो गये, जिनमें चार छात्र व वैन के ड्राइवर की मौत हो चुकी है। घायल बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज और बदायूं जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का मानना है कि बच्चों की मौत की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बदायूं में सड़क हादसा होने के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी और एसएसपी बदायूं जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। बदायूं डीएम मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल की बस और वैन में आमने-सामने की टक्कर (School Van Accident in Badaun) सोमवार को हुई। एक ड्राइवर और चार छात्रों की मौके पर मौत हुई है। बदायूं में एक्सीडेंट के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
Comments