UP में 18 IAS अफसरों का तबादला, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद बने गोरखपुर के डीएम ; देखें पूरी लिस्ट
On
लखनऊ। रविवार की देर रात यूपी में 18 आइएएस अधिकारियों के तबादले संग तीन जिलों में नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं। वहीं, सहारनपुर मंडल को नए कमिश्नर मिले हैं।महानिदेशक (स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक), निदेशक (मध्याह्न भोजन प्राधिकरण और विशेष सचिव बेसिक शिक्षा) विजय किरन आनंद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। सचिव बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह को महानिदेशक स्कूल शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।वहीं, अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह को मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है। मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. को बतौर डीएम अलीगढ़ भेजा गया है।
-केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे लोकेश एम. सहारनपुर के नए कमिश्नर बनाये गए हैं।
-एवी.राजामौलि आयुक्त खाद्य एवं रसद होंगे।
-आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है।
-कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह पद जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के पास था।
-लखीमपुर खीरी के सीडीओ अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
-वाराणसी के सीडीओ मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
-नगर आयुक्त वाराणसी गौरांग राठी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे।
-देवरिया के सीडीओ रहे शिवशंरप्पा जीएन. को नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम के पद पर तैनात किया गया है।
-गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को सहारनपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
-सहारनपुर विकास प्राधिकरण के प्रेम रंजन सिंह अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे।
-उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
-गोरखपुर के डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करने को मंजूरी दे दी गई है।
-अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त प्रेमरंजन को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
-सहारनपुर के मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह को वाराणसी के नगर आयुक्त व काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ के पद पर तैनाती।
Tags: Lucknow
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments