चंडीगढ़ एक्प्रेस की चपेट में आए कई वाहन, मचा कोहराम

चंडीगढ़ एक्प्रेस की चपेट में आए कई वाहन, मचा कोहराम


लखनऊ। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शाहजहांपुर के हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार की सुबह चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ने क्रॉसिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम, ट्रेलर एवं दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हैं। वहीं, घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। 
कटरा थाना क्षेत्र के हुलासनगरा कॉसिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह 05:06 बजे सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस गुजरेगी। बाबजूद उस समय क्रॉसिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन गेट बंद नहीं हो सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन क्रॉसिंग से गुजर रहे वाहनों को टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर रुकी। घटना से वहां पर अफरातफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। डीएम इन्द्रविक्रम सिंह, एसपी एस आनंद एवं सीओ तिलहर परमानंद पांडेय पहुंच गये। मृतकों में हुलासनगरा गांव के प्रेमपाल, तिलहर निवासी सिदाक़त, उनकी पत्नी गुलिस्ता एवं बेटे हमजा के रूप में पहचान हुई है। प्रेमपाल क्रॉसिंग पार कर खेत पर जा रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए, जबकि सिदाक़त बरेली की ओर से पत्नी एवं बेटे के साथ बाइक से आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रेन एवं उसका इंजन क्षतिग्रस्त हो गया है। 

मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता 

शाहजहांपुर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने का अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के आदेश भी दिया है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच