बलिया : Road Accident में युवक की मौत, मचा कोहराम

बलिया : Road Accident में युवक की मौत, मचा कोहराम


बेरुआरबारी, बलिया। बेरुआरबारी-बांसडीह मार्ग पर स्थित देल्हुआ मोड़ पर असंतुलित बाइक पेड़ से टकरा गयी। बुधवार की देेेर शाम हुए हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा घायल हो गया।
मिश्रवलिया के अब्दुलहपुर निवासी जितेंद्र गोड़ (22) पुत्र लालबचन गोड़ व सुखपुरा निवासी धनु गोड़ (21) पुत्र मदन गोड़ के साथ करम्मर स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। देल्हुआ मोड़ के पास इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घायलावस्था में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र गोड़ को मृत घोषित कर दिया। 

प्रमोद कुमार

Post Comments

Comments