बाबाधाम जा रहे श्रद्घालु की कार पलटी, बलिया के युवक की मौत ; चार घायल
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कस्बा के स्टेशन रोड स्थित शिवम गली से देवघर जा रहे श्रद्धालु युवकों की कार मंगलवार की दोपहर रांची (झारखंड) के समीप गिरीडीह (बगोदर) गांव के समीप डिवाइडर से टकराकर गई। हादसे में स्टेशन रोड शिवम गली निवासी प्रमोद कुमार वर्मा (42) पुत्र जनार्दन प्रसाद वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
मंगलवार की सुबह पांच युवक मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे कार से दर्शन को देवघर के लिए निकले। झारखंड के रांची बगोदर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर शिफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। प्रमोद कुमार वर्मा की मौत व कस्बा के सरकारी हास्पिटल के पीछे निवासी डीप वर्मा (32) पुत्र रघुनरघुनाथ वर्मा, स्टेशन रोड निवासी श्यामजी वर्मा (40) पुत्र छोटेलाल वर्मा, स्टेशन रोड स्थित गांधी मार्ग निवासी पिंटु वर्मा (40) पुत्र जयप्रकाश वर्मा तथा कोतवाली क्षेत्र के सुलूई गांव निवासी संजीत शर्मा (32) के घायल होने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments