बलिया : नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र
On
बलिया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर चयनित सदस्यों को सोमवार को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए। फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश के नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों से जुड़कर उनके कार्य के सम्बंध में अपने सन्देश दिए। इसके बाद विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने जिले के चयनित 9 लोगों में उपस्थित 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।
सीडीओ ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा में सबसे महत्वपूर्ण ध्यान इस बात का रखेंगे कि आपका दायित्व क्या है। उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। यह भी कहा कि अगर आगे भी कोई लक्ष्य है तो उसके लिए भी प्रयासरत रहेंगे, बशर्ते मूल दायित्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव, कृषि प्रतिरक्षा अधिकारी प्रियनन्दा, विनय कुमार आदि मौजूद थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments