एक्शन में बलिया पुलिस, 40 लाख की अवैध शराब बरामद ; तीन वाहन सीज और...

एक्शन में बलिया पुलिस, 40 लाख की अवैध शराब बरामद ; तीन वाहन सीज और...


बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान में गड़वार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक कन्टेनर व 02 पिकअप से 960 पेटी अवैध शराब बरामद किया हैै। शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
बुधवार को प्रनि गड़वार मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र में थे, तभी मुखबीर से अवैध शराब की सूचना मिली। प्रनि पुलिस टीम के साथ जिगनी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे, जहां एक पिकअप आती दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप चालक पुलिस टीम को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। पिकअप में गैर प्रान्त से निर्मित गोल्डेन ग्रीन विस्की चण्डीगढ निर्मित 230 पेटी प्रत्येक पेटी में 180एमएल की 48 शीशी शराब बरामद हुयी। मुखबीर द्वारा बताया गया कि बरामद पिकअप के साथ की गाड़ी पियरिया के एक ईट भट्ठे पर खड़ी है। इस सूचना पर जय प्रकाश सिंह के ईट भट्ठे पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो पुलिस को देखकर कैन्टेनर व पिकअप चालक गाड़ी व शराब छोड़कर फरार हो गये। कैन्टेनर गाड़ी को चेक किया गया तो आगे नम्बर प्लेट पर पीबी 11Oबी 6468 अंकित था तथा पीछे के नम्बर प्लेट पर पीबी11 सीबी 6468 अंकित था। नम्बर प्लेट बदलकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी  उक्त कैन्टेनर में 520 पेटी अवैध देशी शराब गोल्डेन ग्री विस्की चण्डीगढ़ निर्मित बरामद हुई। जिस पर फार सेल इन अरुणांचल प्रदेश लिखा है। वहीं, पिकअप के अन्दर 210 पेटी उपरोक्त कम्पनी की अवैध देशी शराब बरामद हुई। बरामद कैन्टेनर व पिकअप को पुलिस कब्जे में लिया गया।
कैन्टेनर स्वामी व चालक तथा दोनों पिकअप स्वामी व चालक एवं ईंट भट्ठे मालिक की जांच की जा रही है। गड़वार पुलिस धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहनों को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक महीने में कुल 1900 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की गयी है, जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ है। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उनि कमला सिंह यादव, उनि वरुण कुमार राकेश मय हमराही फोर्स थाना गड़वार शामिल रही।

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच