बलिया में कुछ यूं मना सुशासन दिवस, प्रभारी मंत्री भी रहे मौजूद
On
बलिया। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुशासन दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की नई किस्त का हस्तानांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। किसानों ने प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को बड़े उत्साह से सुना।
विकास खंड रसड़ा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित हैं। उसके लिए विभिन्न योजनाएं एवं नीतियां बनाई गई हैं, जिसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है। अनुदान पर तमाम कृषि उपकरण व कैम्प लगाकर आधुनिक खेती के तरीकों की जानकारी किसानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अटल विहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत छह करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की नई किस्त का हस्तांरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार 2024 तक किसानों को निःशुल्क बिजली देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं के साथ-साथ सभी के विकास के प्रति कृत संकल्पित है। सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पूरी निष्पक्षता के साथ पहुंचाया जा रहा है। समारोह में एसडीएम मोतीलाल यादव, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार, खंड विकास अधिकारी के अलावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह व सैकड़ों किसान भाई मौजूद थे। अध्यक्षता वाल्मिकी तिवारी व संचालन प्रदीप सिंह ने किया।
ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग ने दिखाया सीधा प्रसारण
सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के 17 गांवों में पंचायती राज विभाग द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एलईडी टीवी लगाकर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। हर गांवों में भी टीवी के जरिए कार्यक्रम को दिखाया गया। इस दौरान जुटे ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना और किसानों के हित से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त की। देश के किसानों ने भी कृषि के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जिसको स्थानीय लोगों ने सुना।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
15 Dec 2024 06:13:14
UP News : यूपी के फिरोजाबाद के एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे...
Comments