बलिया : बूथ बदलने पर भड़के मतदाता, फिर...
On
बैरिया, बलिया। विकास खंड बैरिया की ग्राम पंचायत भीखाछपरा में कथित रूप से राजनैतिक दबाव में दो मतदेय स्थलों को बदल दिए जाने के खिलाफ भीखाछपरा के सैकड़ों ग्रामीण आधा दर्जन प्रधान पद के प्रत्याशियों के साथ सोमवार को मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। लगभग 12 बजे तक बार-बार सूचना के बाद भी कोई सक्षम अधिकारी धरनारत लोगों से बातचीत करने नहीं पहुंचा। किसी तरह निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह बनिया ने समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया और दोनों बूथों पर अपरान्ह साढ़े बारह बजे मतदान शुरू हो सका।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भीखाछपरा में चार मतदेय स्थल 195,196,197 व 198 कई वर्षों से मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय भीखाछपरा पूर्वी पर रहता था। इस बार बूथ संख्या 196 व 197 को प्राथमिक विद्यालय भीखाछपरा पश्चिमी पर कर दिया गया, किंतु रविवार की शाम पोलिंग पार्टी पश्चिमी की जगह पूर्वी प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच गयी, जबकि पुलिस पार्टी पश्चिमी परिषदीय विद्यालय पर। देर रात पुलिस वाले भी भीखाछपरा पूर्वी पर आ गए। सुबह चारों बूथों पर मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी, किन्तु बूथ संख्या 197 व 198 के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर वही धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में आधा दर्जन प्रधान पद के प्रत्याशी थे। मौके से पीठासीन अधिकारी और जिम्मेदार लोगों ने इसकी सूचना सक्षम अधिकारियों को दिया, किन्तु दोपहर 12 बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा। इस बाबत उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक ने बताया कि मेरे पास सूचना आयी थी। मैं क्षेत्र में था। मौके पर पहुंचने से पहले ही मतदान शुरू हो चुका था।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments