बलिया : CDO के निर्देश पर जांच में दोषी मिली प्रधानाध्यापिका, बीएसए ने किया सस्पेंड
On
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कम्पोजिट विद्यालय परसिया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीला प्रजापति को बीएसए शिवनारायण सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन पर फर्म श्रीराम इण्टर प्राइजेज को ड्रेस के प्रथम किस्त का भुगतान किये जाने के बाद दूसरी धनराशि किसी अन्य एवं स्वयं के नाम से चेक काटकर आहरित/अनियमित भुगतान करने का आरोप है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर की है।
फर्म श्रीराम इण्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर संजय सोनी द्वारा अवशेष भुगतान के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत पत्र पर जॉचोपरान्त खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलहरी ने जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी थी। इसके मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर शासनादेश, विभागीय व वित्तीय नियमों की अवहेलना, अपने मूल दायित्वों के विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण तथा पदेन दायित्वों का निर्वहन विभागीय निर्देश/ शासनादेश के अनुरूप न करने का आरोप है। निलम्बन में रत्न शंकर पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती को जांच अधिकारी नामित करते हुए बीएसए ने 15 दिन के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वहीं, निलम्बन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापिका को उप्रावि सुजानीपुर, बेलहरी पर सम्बद्ध किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments