बलिया : नेताजी की जयंती पर पूर्व विधायक का पैदल मार्च, उठाई ये मांग
On
दुबहड़, बलिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ से बलिया तक पैदल मार्च किया। उन्होंने कहा कि नेता जी ने देश में सुराज लाने के लिए ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'' का नारा बुलंद किया। ऐसे महान पुरुषों से प्रेरणा लेकर हमने भी जनपद की बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कराने का संकल्प लिया है। दुबहड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय तक पदयात्रा निकाला उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस कर मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं तथा मोटी कमीशन के चक्कर में उन्हें वाराणसी व मऊ आदि जगहों पर रेफर कर रहे हैं। जहां अधिकाधिक रोगियों की मृत्यु हो जाती है। राम इकबाल सिंह ने कहा कि चिकित्सालय में एंटी रेबीज, एंटी स्नेक इंजेक्शन तथा दवाओं सहित डॉक्टरों का घोर अभाव रहता है। जनपद में एनआरएचएम योजना के धन की करोड़ों की लूट हुई है, जो आज भी जारी है। इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों, आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए लगाए गए वाहनों एवं चिकित्सकों का अस्तित्व धरातल पर नहीं है। बलिया में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। चिकित्सक निरंकुश एवं अधिकारी बेपरवाह है। मरीजों के लिए दवाइयां बाजार पकड़ लेती है तो जांच सुविधाएं नदारद है। इस मौके पर हरिंदर यादव, राधेश्याम यादव,सरोज सिंह, बच्चा सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामायण सिंह, गीता शरण सिंह, राजाराम चौहान, सुधीर सिंह, धनु सिंह, माधुरी ,सुधा राजभर, समाजसेवी अंकित सिंह अभय सिंह गोलू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments