बलिया : कार-टेम्पो में टक्कर, 10 घायलों में चार रेफर
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित अमहर गांव के समीप गुरुवार को कार और टेंपो की भिड़ंत में चार महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने चार को जिला चिकित्सालय व मऊ रेफर कर दिया।
अमहर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर रसड़ा से जा रही कार और बलिया के तरफ से आ रही सवारियों से भरी टेम्पो के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी। इससे कार चालक जिला बाराबंकी थाना मोहम्मदपुर मंझारी गांव निवासी सूरसेन (28), बाराबंकी थाना मोहम्मदपुर सूरतगंज गांव निवासी डॉ कमल हसन (28), टेम्पो सवार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी अजय कुमार भारती (28), फेफना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी जगदीश उपाध्याय( 25), नगरा थाना क्षेत्र के अकटही कमरौली निवासी विजय शंकर यादव (46), फेफना थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव निवासी जोनिया देवी (50) पत्नी राजमुनि, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव निवासी उर्मिला देवी (35) पति रवींद्र राम, कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव निवासी सूरज (23), फेफना थाना क्षेत्र के औंदी गांव निवासी रुनी (18) पुत्री लाल वचन, कोतवाली क्षेत्र के नत्थू पुर गांव निवासी अंजू चौहान (15) पुत्री बाल चंद चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें अजय कुमार भारती, जगदीश उपाध्याय, सूरज, विजय शंकर यादव, जोनिया देवी की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी।
शिवानंद बागले
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments