UP Police Bharti : योगी सरकार का युवाओं को तोहफा, कांस्टेबल भर्ती फॉर्म में सुधार के लिए मिला 2 दिन का अतिरिक्त समय
UP Police Constable Recruitment : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती में आवेदन त्रुटियों के सुधार, शुल्क समायोजन और डिजिलॉकर से रिकॉर्ड अपलोड करने की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। अब उम्मीदवारों को आवश्यक संशोधन करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।
आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दि.17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन,शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दि.20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए https://t.co/JM9e8NRIsE पर जायें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 16, 2024
आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16.01.2024 के बाद दिनांक 17 व 18.01.2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दिनांक 20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए uppbpb.gov.in पर जायें।
Comments