22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, यूपी में विद्यालय संचालन का समय भी बदला

22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, यूपी में विद्यालय संचालन का समय भी बदला

प्रयागराज : प्रदेशभर के परिषदीय और मान्यता प्राप्त सीबीएसई, सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के आठवीं तक के विद्यालय 20 जनवरी तक छात्र छात्राओं के लिए बंद रहेंगे। सचिव प्रताप सिंह बघेल (उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद) ने कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए गुरुवार को यह आदेश जारी किया है। यही नहीं स्कूल संचालन का समय भी परिवर्तित किया गया है। 

अब सुबह 10 से तीन बजे तक स्कूल संचालित होंगे। आदेश में स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय अग्रिम आदेश तक प्रातः 10 से अपरान्ह 03 बजे (प्रार्थना सभा, योगाभ्यास प्रातः 10 बज से 10 15 बजे तथा मध्यावकाश अपरान्ह 12:15 से 12:35 बजे) तक संचालित होगे। यह टाइमिंग गले आदेश तक प्रभावी रहेगी। 

इस आदेश के बाद स्पष्ट है कि स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे, क्योंकि 21 जनवरी को रविवार है। वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के कारण प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित है। इस प्रकार स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे। 

यह भी पढ़े बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी

IMG-20240119-WA0000

यह भी पढ़े छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...

Post Comments

Comments