गाड़ी चुराकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया पीछा तो दारोगा को मार दी गोली ; हालत गंभीर

गाड़ी चुराकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया पीछा तो दारोगा को मार दी गोली ; हालत गंभीर

UP News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक दारोगा को गोली लगी है। इलाज के लिए दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बदमाश मौके से फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। सीनियर अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला थाना कंकरखेड़ा का है, जहां सोमवार की रात गेस्ट हाउस के बाहर से गन प्वाइंट पर एक कार लूट ली गई। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसकी कार की खिड़की खुलवाई और गन दिखाकर कार, मोबाइल और नकदी लूट कर भाग गए। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी कि कार में जीपीएस लगा हुआ है।

ऐसे में पुलिस ने कार को ट्रैक करना शुरू किया और उसका पीछा किया। रास्ते में पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया, जिस पर पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस फायरिंग में एक उपनिरीक्षक (दारोगा) को गोली लग गई।घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। अभी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े 5 शिक्षकों की सेवा समाप्त, जानिएं क्यों हुई कार्रवाई ?

बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गईं 4 टीमें 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत वादी की कार को कुछ लोगों द्वारा देर रात्रि गेस्ट हाउस के बाहर से उठा लिया गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। मुठभेड़ के दौरान दारोगा को गोली लगी है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चार टीम अभियुक्तों को पकड़ने हेतु लगाई गई हैं। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान